मोबाइल फोन के कुछ रोचक तथ्य

महान वैज्ञानिक Graham Bell टेलीफोन का अविष्कार किया और आज वही टेलीफोन चलता-फिरता Mobile Phone हो गया है।
Mobile Phone या मोबाइल इसे कई नामों से जाना जाता है।जैसे- सेलफोन, हाथफोन, सेलुलर फोन,सेल, वायरलेस,फोन, सेलुलर टेलीफोन, मोबाइल टेलीफोन या सेल, टेलीफोन आदि। Mobile Phone एक Electronic उपकरण है। 
Mobile Phone की शुरूआत 40 वर्ष पहले हुई थी। इस 40 वर्ष के सफर में Mobile Phone में अनेकों सुविधा के साथ में रोचकता भी है। 40 वर्ष पहले 3 अप्रेल 1973 में मार्टिन कूपर ने स्मार्टफोन लांच किया था। Motorola के इस पहले सेलफोन की लम्बाई 10 इंच की और वजन 1 किलो के करीब था। मार्टिन कूपन ने 1952 में Motorola Company को join किया और आज 1 किलो के फोन को आज हम ग्राम में देखते हैं |  
मोबाइल फोन ने पूरी दुनिया में चमत्कारिक बदलाव ला दिया है. वर्षों पहले लोग सोच भी नहीं सकते थे कि एक ऐसा आविष्कार होगा, जिससे हम दुनिया के किसी भी कोने में किसी से भी बात कर सकेंगे. मोबाइल फोन के कारण हर क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए है. आइये जानते हैं मोबाइल फोन के बारें में कुछ रोचक जानकारी प्राप्त करते हैं :- 
1. आपके मोबाइल फोन में अपोलो 11 उपग्रह में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर से भी ज्यादा गणना करने की क्षमता है. इस उपग्रह को पहली बार चन्द्रमा की जमीन पर उतारा गया था.
2. सबसे पहला मोबाइल फोन, जो अमेरिका में 1983 में बिका था. इस फोन की कीमत 2,65,369 रुपए थी.
3. एप्पल कंपनी ने 2012 में प्रतिदिन 340,000 फोन बेचे थे.
4. मोबाइल फोन में शौचालय के हैंडल से 18 गुना अधिक बैक्टीरिया होते हैं.
5. जापान में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा मोबाइल फोन वाटरप्रूफ हैं, क्योंकि जापान में ज्यादातर युवा शावर लेते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं.
6. आपके मोबाइल फोन से निकलने वाली विकिरणें अनिद्रा, सर दर्द और भ्रम जैसी स्थितियों को पैदा कर सकती है.
7. वैज्ञानिकों ने ऐसा तरीका खोजा है, जिससे आप यूरिन से मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं.
8. सबसे पहली मोबाइल कॉल 1973 में मार्टिन कूपर द्वारा की गई थी, वह मोटोरोला कंपनी के आविष्कारक थे.
9. एप्पल आईफोन की बिक्री माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सभी उत्पादों से भी ज्यादा हो चुकी है.
10. नोमोफोबिया (Nomophobia), एक ऐसा फोबिया है, जिसमें आपको अपने मोबाइल फोन गुम होने या मोबाइल का सिग्नल नहीं मिलने का डर लगा रहता है.
Reactions

Post a Comment

0 Comments